New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/01/sanjaydutt-33.png)
संजय दत्त ने शेयर किया बचपन का फोटो.
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संजय दत्त ने शेयर किया बचपन का फोटो.
हिंदी फिल्म उद्योग को 'मदर इंडिया' (Mother India) जैसी क्लासिक देने वाली अभिनेत्री नरगिस (Nargis) का जन्म दिन है. अपने समय की संवेदनशील और हरफनमौला अदाकारा और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां नरगिस का जन्म आज ही के दिन यानी 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था. हिन्दी सिनेमा की इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की 1981 में कैंसर (Cancer) से हुई थी. उस समय उनकी उम्र 51 साल थीं. ऐसे में शनिवार को अपनी मां को याद करते हुए उनके जन्मदिन पर संजय दत्त ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.
यह भी पढ़ेंः फिल्म 'Article 15' में पूरा हुआ आयुष्मान खुराना का ये बड़ा सपना
इंस्टाग्राम पर बचपन की फोटो की शेयर
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर संजय दत्त ने अपने बचपन (Childhood Photo) का फोटो शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नरगिस बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही हैं. संजय की इस बचपन की तस्वीर में बहन प्रिया दत्ता (Priya Dutt) भी हैं, जो संजय की पीठ पर बैठी हैं. संजय दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है 'यादें कभी धुंधली नहीं होतीं. हैपी बर्थडे मॉम'. उनके इस फोटो पर संजय दत्त के प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया देते हुए नरगिस को याद किया है.
यह भी पढ़ेंः सीढ़ी, साड़ी, लड़की- कैटरीना कैफ को लेकर सलमान ने क्यों कहीं ये बात
आखिरी संदेश सुनकर घंटों रोते रहे थे संजय
बता दें कि, संजय दत्त अपनी मां नरगिस के काफी नजदीक थे. कैंसर (Cancer) का इलाज कराने के दौरान नरगिस संजय के लिए टेप रिकॉर्डर में संदेश (Recorded Message) भेजती थीं. संजय ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि नरगिस की मौत के बाद उन्होंने उनका आखिरी मैसेज सुना था. तो वह खुद को रोक नहीं पाए थे और घंटों तक रोते रहे थे. संजय दत्त को उनकी मां की मौत ने अंदर से तोड़ डाला था और वह फिर से नशे (Drug Addict) की गिरफ्त में आ गए थे.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau