/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/09/75-sanjaydutt.jpg)
संजय दत्त (फाइल फोटो)
संजय दत्त का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'रॉकी' ने उनमें एक्टर बनने की समझ पैदा की। बता दें कि यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी।
संजय ने ट्वीट कर कहा, 'वह फिल्म जिसने मुझ में अभिनेता बनने की समझ पैदा की, वह 'रॉकी' थी। आज उसे 37 साल हो गए और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मेरा दिल इन सालों में मिले प्यार और प्रशंसा से भर जाता है।'
'रॉकी' के निर्देशक संजय के पिता सुनील दत्ता थे। फिल्म में रीना रॉय, टिना मुनीम, अमजद खान, राखी, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार थे। संजय की निजी और पेशेवर जिंदगी उतार चढ़ाव वाली रही है।
ये भी पढ़ें: बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पापा अनिल कपूर, जमकर किया डांस
उन्हें 'खलनायक', 'सड़क', 'साजन', 'वास्तव' और 'धमाल' जैसे फिल्म में उनके अभिनय के लिए पसंद किया गया। लेकिन 'मुन्ना भाई' की सीरीज ने लोगों के दिलों में उन्हें एक अलग जगह दी। 'मुन्ना भाई' के रूप में बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई।
फिलहाल उनकी जिंदगी पर एक बायोपिक रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें रणबीर कपूर संजय का किरदार निभाते नजर आएंगे। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर 'संजू' के 37 साल पुराने लुक में नजर आ रहे हैं।
Posting now...Ranbir in the same poster. Spot the difference. #Sanju#RanbirKapoor#RajkumarHiraniFilms@VVCFilms@foxstarhindihttps://t.co/Fg9ugZspuU
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
ये भी पढ़ें: दिशा ने पानी के अंदर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us