/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/04/100-sanjayduttranbir.jpg)
संजय दत्त और रणबीर कपूर (ट्विटर)
रणबीर कपूर और संजय दत्त ने भले ही 'संजू' फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है, लेकिन फैंस की यह ख्वाहिश भी अब पूरी होने जा रही है। जी हां, रणबीर और संजय की 'शमशेरा' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'रणबीर कपूर और संजय दत्त की 'शमशेरा' 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। इसकी शूटिंग अगले साल के अंत में शुरू होगी और 2019 के मध्य तक शूटिंग खत्म हो जाएगी। इसमें वाणी कपूर भी अहम भूमिका निभाएंगी। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस और करन मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे।'
ये भी पढ़ें: 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चला 'संजू' का जादू, जानें कमाए कितने करोड़
Ranbir Kapoor and Sanjay Dutt... #Shamshera release date finalised: 31 July 2020... Costars Vaani Kapoor... Produced by Aditya Chopra... Directed by Karan Malhotra... Starts 2018-end... Shooting will wrap by mid-2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2018
गौरतलब है कि हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक रिलीज हुई है, जिसमें उनका किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने 167.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 'संजू' जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
#Sanju continues its EPIC RUN... Shows INCREDIBLE TRENDING on weekdays... Eyes ₹ 200 cr+ in Week 1... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr. Total: ₹ 167.51 cr. India biz... Heading for BLOCKBUSTER status.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2018
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, कहा- मेरी फेवरेट मूवीज में 'संजू' पहले नंबर पर
Source : News Nation Bureau