... जब 'रील और रियल' संजय दत्त से मिले ऋषि कपूर

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीनों की फोटो शेयर की है। रणबीर और संजय के साथ आलिया भट्ट भी थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
... जब 'रील और रियल' संजय दत्त से मिले ऋषि कपूर

ऋषि कपूर, संजय दत्त और रणबीर कपूर (इंस्टाग्राम)

बायोपिक 'संजू' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म 8 दिन (29 जून) बाद सिनेमाघरों पर दस्तक देने को तैयार है, लेकिन उसके पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने 'रील और रियल' संजय दत्त से मुलाकात की।

Advertisment

अरे, हैरान होने की जरूरत नहीं है। यहां रियल संजय दत्त और 'रील' यानि बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर की बात हो रही है। संजय और रणबीर अचानक ही 'चिंटू' के घर पहुंचे और उन्हें सरप्राइज दिया।

ये भी पढ़ें: 'संजू' के नए गाने में ए आर रहमान का जादू, 'रूबी रूबी' हुआ रिलीज़

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीनों की फोटो शेयर की है। रणबीर और संजय के साथ आलिया भट्ट भी थीं। गौरतलब है कि इन दिनों रणबीर और आलिया के अफेयर की चर्चा सुर्खियों में है।

'संजू' की बात करें तो राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है।

ये भी पढ़ें: #Sanju की नई फोटो में दिखा करिश्मा तन्ना का स्वैग, रणबीर कपूर-विक्की कौशल भी आए नजर

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt sanju Rishi Kapoor Ranbir Kapoor
      
Advertisment