बेटी त्रिशाला के एक्ट्रेस बनने पर संजय दत्त का खुलासा, 'मैं उसकी टांगें तोड़ना चाहता था'

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का नाम भी शामिल किया जा रहा है। लेकिन संजय दत्त बिल्कुल नहीं चाहतें है कि उनकी बेटी त्रिशाला फिल्मों में काम करें।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बेटी त्रिशाला के एक्ट्रेस बनने पर संजय दत्त का खुलासा, 'मैं उसकी टांगें तोड़ना चाहता था'

बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बच्चे बड़े होने के बाद अक्सर अपना करियर फिल्मों पर ही बनाते हैं। से विरासत की मजबूरी कहें या अनकहा रिवाज़, आम तौर पर स्टार किड्स बॉलीवुड को ही अपना करियर चुनते हैं। इन स्टार किड्स में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला का नाम भी शामिल किया जा रहा है। लेकिन संजय दत्त बिल्कुल नहीं चाहतें है कि उनकी बेटी त्रिशाला फिल्मों में काम करें।

Advertisment

संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग में जुटे हुए हैं। फिल्म आगरा में शूट हो रही है। ये फ़िल्म पिता और बेटी के रिश्तों में लिपटी कहानी है। हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशला के बारे में बात की। मीडिया से बातचीत करते हुए संजय ने बताया कि आखिर वह त्रिशाला के बॉलीवुड में करियर बनाने के खिलाफ क्यों हैं।

यह भी पढ़ें- 'खून भरी मांग' की एक्ट्रेस सोनू वालिया के साथ छेड़छाड़, अनजान शख्स भेजता था आपत्तिजनक विडियो

हिन्दी नहीं त्रिशाला के बस की बात

संजय को लगता है कि एक्टिंग करियर त्रिशला के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि उसे हिंदी पर काफी काम करना होगा। संजय कहते हैं, 'अगर वो इंडस्ट्री ज्वाइन करना भी चाहती है, तो उसे हिंदी सीखनी होगी, क्योंकि अमेरिकन अंग्रेजी यहां काम नहीं करेगी। एक्टर बनना आसान नहीं है। देखने में ये आसान लगता है, लेकिन है नहीं।' 

मैं उसकी टांगें तोड़ना चाहता था

संजय की इस फिल्म में अदिति राव हैदरी उनकी बेटी की भूमिका निभा रहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या अदिती और आपकी बेटी त्रिशाला के बीच कोई समानता है। इस पर संजय ने कहा, 'हां, थोड़ी समानता तो है, लेकिन त्रिशाला एक्ट्रेस बनना चाहती थी और मैं उसकी टांगें तोड़ना चाहता था। लेकिन फिल्म में मैं यह काम नहीं कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें- अभिनेता संजय दत्त ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार का बेटा हूं

फॉरेसिंक साइंस में बनाये करियर

संजय चाहते हैं कि वो फॉरेंसिक साइंस में अपना करियर बनाएं और इसके पीछे कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से संजय अपनी बेटी को बॉलीवुड से दूर रखना चाहते हैं। संजय ने कहा, 'मैंने उसे अच्छे कॉलेज में पहुंचाने में काफी मेहनत की है और मेरी बेटी ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसे अपराध विज्ञान में महारत है।'

 

day time explorer 👸🏽 follow me on SnapChat! (username trishaladutt) #tenerife #spain

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Jul 2, 2016 at 7:27pm PDT

 

💙

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Dec 13, 2016 at 1:26am PST

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt Trishala Dutt
      
Advertisment