शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. फिलहाल शूटिंग में मुंबई में चल रही है और संजय दत्त काम पर हैं. फैन्स के बीच भी खासी एक्साइटमेंट है. लोग लगातार सेट्स पर पहुंच रहे हैं और फिल्म स्टार्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए भीड़ जुट रही है. अभी संजय दत्त के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह शूटिंग करके घर लौट रहे थे और सेट के बाहर अच्छी खासी भीड़ जमा थी. जैसे ही संजय दत्त बाहर आए लोग उनकी तरफ बढ़ने लगे और फोटो के लिए धक्का मुक्की हो गई. अच्छी बात ये रही कि संजय के साथ गार्ड्स भी मौजूद थे उन्होंने किसी तरह भीड़ को थामा और फिर संजू बाबा जाकर गाड़ी में बैठ गए.
वायरल हुआ वीडियो
संजय दत्त के साथ मची सेल्फी की होड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. संजय दत्त को वापस फिल्म सेट पर देख फैन्स काफी खुश हैं. सोशळ मीडिया पर यह वीडियो शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि शाहरुख खान और संजय दत्त अगले 4-5 दिन इसी स्टूडियो में शूटिंग करने वाले हैं.
पठान के बाद अब तैयार हो रहा है जवान
पठान बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इस फिल्म की सक्सेस को इंजॉय करते हुए शाहरुख खान लगातार अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. एक्शन से भरपूर जवान के संजय-शाहरुख वाले शेड्यूल को पूरा होने में लगभग 5 से 6 दिन लगेंगे. बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी जल्द शूटिंग शुरू करेंगी. दूसरी स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख, दीपिका, संजू बाबा के अलावा इस फिल्म में साउथ की स्टार नयनतारा भी नजर आएंगी.
संजय दत्त के पास हैं 10 फिल्में
जवान के अलावा संजय दत्त के पास द गुड महाराजा, केडी - द डेविल, मुन्ना भाई 3 , लियो, हेरा फेरी 3, द वर्जिन ट्री, बाप, घुड़चढ़ी, अलर्ट 24 x 7 फिल्म है.