/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/05/sanjaydutthospital-49.jpg)
संजय दत्त( Photo Credit : फोटो- @www.instagram.com/cinema_follower/)
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में समय बिता रहे हैं. संजय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये किसी अस्पताल की हैं. तस्वीर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) लेडी डॉक्टर के साथ नजर आ रहे हैं. बीते दिनों संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ दिनों के लिए काम से दूरी बनाने की बात की थी. इसी दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ था कि संजय दत्त को कैंसर है जिसके कारण उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है.
यह भी पढ़ें: BellBottom Teaser: रेट्रो लुक में नजर आए अक्षय कुमार, देखें 'बेलबॉटम' का दमदार Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में संजू बाबा (Sanjay Dutt) ब्लू कलर की शर्ट में एक स्लिंग बैग लिए हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर संजू बाबा के फैंस काफी परेशान हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'संजू बाबा अपना ख्याल रखो, आप बहुत कमजोर हो गए हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाबा आप बहुत मजबूत हो और जल्द ही बीमारी से जीत कर वापस आएंगे.'
यह भी पढ़ें: 'हंगामा 2 ' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंची शिल्पा शेट्टी, शेयर किया Video
बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) पत्नी मान्यता (Maanayata) और अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में हैं. अगस्त के महीने में संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और सीने में दर्द के कारण उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन 11 अगस्त को संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कहा था कि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं. संजू बाबा (Sanjay Dutt) के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) रिलीज हुई थी. फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
Source : News Nation Bureau