महेश भट्ट ने किया खुलासा, कहा- संजय दत्त के लिए ड्रग्स की लत से निकलना था मुश्किल

फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि अभिनेता संजय दत्त के लिए ड्रग्स (हीरोइन) की लत से निकलना बेहद मुश्किल था।

फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि अभिनेता संजय दत्त के लिए ड्रग्स (हीरोइन) की लत से निकलना बेहद मुश्किल था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
महेश भट्ट ने किया खुलासा, कहा- संजय दत्त के लिए ड्रग्स की लत से निकलना था मुश्किल

अभिनेता संजय दत्त (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि अभिनेता संजय दत्त के लिए ड्रग्स (हेरोइन) की लत से निकलना बेहद मुश्किल था। इसका खुलासा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया था। 

Advertisment

महेश ने रविवार को ट्वीट किया, 'संजय दत्त के लिए नशे की लत से निपटना बेहद मुश्किल था। एक समय ऐसा था जब वह सुबह उठते ही सबसे पहले हीरोइन के बारे में सोचते थे। मुझे और पूजा भट्ट (महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता) को 'भट्ट नेचुरली' (रेडियो शो) पर सुनिए मादक पदार्थो की लत पर बात करते हुए।'

संजय 'कब्जा', 'सड़क' और 'दुश्मन' जैसी फिल्मों के लिए महेश की विशेष फिल्म्स के साथ काम कर चुके हैं।

पिछले साल पूजा ने बताया था कि वह 'सड़क 2' पर काम कर रही हैं। यह वर्ष 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है।

उन्होंने कहा, 'हम 'सड़क 2' बना रहे हैं, जिसमें हम संजय दत्त के वास्तविक और वर्तमान समय को दिखा रहे हैं। हम फिल्म में अवसाद के विषय पर काम कर रहे हैं लेकिन, हम एक व्यावसायिक फिल्म बना रहे हैं।'

और पढ़ें: 'पद्मावत' को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार की 'पैडमैन' से होगी भिड़ंत

आपको बता दे कि अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और इनके साथ सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म 'खलनायक' के अभिनेता के जीवन पर आधारित फिल्म 29 जून को रिलीज होने की बात सामने आई है। विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी फिल्म के सह-निर्माता है।

और पढ़ें: क्या खत्म हो गया करण जौहर और कंगना रनौत के बीच 'नेपोटिज्म' विवाद!

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt Mahesh Bhatt pooja bhatt Ranveer kapoor Drugs
      
Advertisment