संजय दत्त की 'भूमि' को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब आएगी फिल्म

'भूमि' एक भावप्रधान और संवेदनशील फिल्म है, जिसमें पिता और पुत्री के संबंधों को दिखाया गया है।

'भूमि' एक भावप्रधान और संवेदनशील फिल्म है, जिसमें पिता और पुत्री के संबंधों को दिखाया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
संजय दत्त की 'भूमि' को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब आएगी फिल्म

संजय दत्त (फाइल फोटो)

अभिनेता संजय दत्त की आगामी फिल्म 'भूमि' के रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी। संजय उमंग कुमार के निर्देशन में बनी 'भूमि' से फिल्मों में अपनी वापसी कर रहे हैं।

Advertisment

इस फिल्म की रिलीज पहले 4 अगस्त तय की गई थी। हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख बढ़ाकर 22 सितंबर कर दी है।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और संदीप सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी कर फिल्म की रिलीज की नई तारीख का एलान किया। निर्देशक उमंग कुमार ने कहा, 'संजय ने फिल्म में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। मैं खुश हूं कि हम दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा!

आगरा-चंबल में हुई थी शूटिंग

संजय फिल्म की पूरी टीम के साथ अभी फिल्म का अंतिम हिस्सा शूट कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले आगरा और चंबल में भी शूटिंग की थी।

भूषण कुमार ने कहा, 'हम बेहद खुश हैं कि आखिरकार हमारी फिल्म इस साल 22 सितंबर को रिलीज हो रही है। संजय और हमारी पूरी टीम इस निर्णय पर पहुंचे कि रिलीज के समय को एक महीना बढ़ा देने से हमें फिल्म के प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान के भांजे ने पैर से बजाया पियानो, देखें वीडियो

'भूमि' एक भावप्रधान और संवेदनशील फिल्म है, जिसमें पिता और पुत्री के संबंधों को दिखाया गया है।

संजय दत्त पर बन रही है फिल्म

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में लीड रोल निभा रहे रणबीर कपूर की तस्वीर वायरल हुई थी। रणबीर इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का 60 फीसदी हिस्सा शूट हो चुका है।

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Sanjay Dutt Bhoomi film
      
Advertisment