New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/06/18-action.jpg)
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला
बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड में से एक संजय दत्त की बेटी त्रिशाला अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए छाई रहती है। अपने बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए मशहूर त्रिशाला की तस्वीरें छाई हुई है।
सोशल मीडिया पर संजय दूत की बेटी की फोटोज वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगती है। त्रिशाला भले ही बॉलीवुड फिल्मों में न हो लेकिन उनकी फॉलोविंग किसी स्टार से कम नहीं है।
त्रिशाला ने कल ब्लू डेनिम ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में त्रिशाला काफी बोल्ड नज़र आ रही हैं।
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Jul 4, 2018 at 3:24pm PDT
रेड लिपस्टिक और गॉगल्स के साथ त्रिशाला ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। ब्लू डेनिम ड्रेस में त्रिशाला की तस्वीर को अब तक 29 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
त्रिशाला विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Jul 2, 2018 at 8:46pm PDT
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Jun 30, 2018 at 8:52pm PDT
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on May 28, 2018 at 10:32pm PDT
इस बार त्रिशाला अपने ग्लमैरास अवतार के लिए नहीं बल्कि हाल ही में रिलीज़ हुई 'संजू' के लिए चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर अपना अपना सिक्का जमाने वाली 'संजू' की फिल्म क्रिटिक्स से लेकर फैंस ने तारीफों के खूब पुल बांधे।
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Mar 1, 2018 at 9:22pm PST
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on Jun 3, 2017 at 12:03pm PDT
संजय दत्त की बेटी त्रिशला का संजू को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वे इस बयोपिक से नाखुश है।
बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। साल 1987 में संजय ने ऋचा से शादी की थी। इसके बाद 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण उनका निधन हो गया था।