बॉयफ्रेंड को याद करके इमोशनल हुई त्रिशला, इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट

इस तस्वीर में त्रिशला काले रंग के कपड़ों में जबकि उनके दिवंगत प्रेमी सफेद बनियान और जींस पहने दिख रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉयफ्रेंड को याद करके इमोशनल हुई त्रिशला, इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट

त्रिशला दत्त (इंस्टाग्राम)

अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त अपने प्रेमी की मौत के बाद खुद को संभालने की कोशिशों में लगी हैं. उनका कहना है कि वह उसे बहुत याद करती हैं. त्रिशला ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेमी के लिए एक भावनात्मक पोस्ट साझा की है.

Advertisment

उन्होंने अपने दिवंगत प्रेमी के साथ खुद की एक प्यार भरी तस्वीर साझा की और लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं. मुझे तुम्हारी याद आती है."

View this post on Instagram

Happy Fathers Day Daddy @duttsanjay

A post shared by 🧿 Trishala Dutt (@trishaladutt) on

इस तस्वीर में त्रिशला काले रंग के कपड़ों में जबकि उनके दिवंगत प्रेमी सफेद बनियान और जींस पहने दिख रहे हैं. इससे पहले त्रिशला ने पिछले महीने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्रेमी के निधन की खबर साझा की थी.

यह भी पढ़ें: उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देखी बाटला हाउस, जॉन ने कहा- हमारे लिए एक सम्मान

View this post on Instagram

👼🏻🌤 #iloveyou #imissyou 🕊

A post shared by 🧿 Trishala Dutt (@trishaladutt) on

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आप हमेशा मेरे पास रहेंगे. मैं आपसे प्यार करती हूं और मैं आपको याद करूंगी, जब तक हम फिर से नहीं मिल जाते. हमेशा के लिए आपका, आपका बेला मिया. सात अक्टूबर 1986 - दो जुलाई 2019. मैं आपको कल से भी ज्यादा प्यार करती हूं." त्रिशला की इस फोटो साझा करने वाली साइट पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं."

त्रिशला, संजय दत्त व दिवंगत ऋचा शर्मा की सबसे बड़ी संतान हैं.

Source : IANS

Sanjay Dutt Trishala Dutt
      
Advertisment