2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी
अपनी आगामी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में बिजी अभिनेता संजय दत्त की परेशानियां फिर बढ़ सकती है। बॉलीवुड में अपनी वापसी की तैयारियों में जुटे संजय ने हाल ही में 'भूमि' के फर्स्ट लुक की रिलीज पर चारों तरफ से तारीफें बटोरीं थी। लेकिन लगता है बॉलीवुड में वापसी से पहले उनकी जेल में वापसी हो सकती है।
एक्टर की रिहाई को लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा है कि अगर संजय दत्त को वीआईपी स्टेटस की वजह से पैरोल दी गई थी तो उन्हें वापस जेल भेजने में उसे कोई परेशानी नहीं है।
Maharashtra Govt in HC:If rules flouted in giving parole or furlough to Sanjay Dutt then Govt has no objection in sending him back to jail
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
दरअसल पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि संजय दत्त को उनकी पांच साल की सजा पूरी होने से पहले ही क्यों रिहा कर दिया गया था।
Maharashtra High Court has also asked Govt to submit a fresh affidavit explaining the criteria of good behaviour applied to Sanjay Dutt
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
बता दें कि 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। संजय पुणे की येरवडा जेल में बंद थे। संजय दत्त को उनका अच्छा व्यवहार देखते हुए सजा पूरी होने से आठ महीने पहले रिहा कर दिया गया था।
अब जज ने संजय दत्त के अच्छे बर्ताव को डिटेल में बताने को कहा है। पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने अधिकारियों से सवाल किया कि उन्हें संजय दत्त के व्यवहार के बारे में कैसे पता चला जबकि ज्यादातर समय तो वह परोल पर बाहर ही रहे।
और पढ़ें: 'भूमि' का फर्स्ट लुक जारी, संजय दत्त खून से सने आए नजर
Source : News Nation Bureau