ओमंग कुमार के साथ संजय दत्त
अभिनेता संजय दत्त डायरेक्टर ओमंग कुमार की आगामी फिल्म 'भूमि' में दमदार अभिनय निभाते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों ही फिल्म को लेकर खासा बिजी हैं।
फिल्मकार ओमंग कुमार का कहना है कि आगामी फिल्म 'भूमि' का निर्देशन करना सम्मान की बात है, जिसमें संजय दत्त हैं। उनका कहना है कि अभिनेता जैसा कोई नहीं है। ओमंग कुमार ने शुक्रवार को ट्विटर पर 'बाबा इज बैक' शीर्षक के साथ एक तस्वीर साझा की।
कुमार ने लिखा, 'उनके जैसा कोई नहीं है। उनके जैसे लोग मुझे पसंद हैं। भूमि में उनका निर्देशन करना सम्मान की बात। बाबा की वापसी।' ओमंग कुमार ने 'भूमि' का नया पोस्टर भी जारी किया है। इसमें उनका लुक देखने लायक है।
और पढ़ें: अक्षरा हासन के धर्म बदलने की खबर पर पापा कमल हासन बोले- धर्म से विपरीत प्यार में कोई शर्त नहीं
इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था।
A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on Jul 28, 2017 at 10:55pm PDT
A post shared by Celebs Studio (@celebsstudio) on Jul 28, 2017 at 11:29pm PDT
भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित 'भूमि' में अदिति राव हैदरी संजय की बेटी की भूमिका में हैं।
यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
Here's wishing you a very Happy Birthday, we all love you Baba. Have a great year ahead. #BABAISBACK@duttsanjaypic.twitter.com/6qEhjq7uLG
— Omung Kumar (@OmungKumar) July 28, 2017
(आईएएनएस इनपुट)
Source : News Nation Bureau