'संजू' के नए गाने में ए आर रहमान का जादू, 'रूबी रूबी' हुआ रिलीज़

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के दिलचस्प जीवन का सफर बड़े पर्दे पर जल्द देखने को मिलेगा। 'संजू' में संजय दत्त के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'संजू' के नए गाने में ए आर रहमान का जादू, 'रूबी रूबी' हुआ रिलीज़

संजू का नाया गाना

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के दिलचस्प जीवन का सफर बड़े पर्दे पर जल्द देखने को मिलेगा। 'संजू' में संजय दत्त के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है। 'कर हर मैदान फतेह...' के बाद एक और गाना रिलीज़ हो चुका है।

Advertisment

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान का गाना 'रूबी रूबी' रिलीज हो गया। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने के लिंक को शेयर किया।

इस गाने के पोस्टर के साथ हिरानी ने लिखा, 'और 'संजू' के लिए 'रूबी रूबी' ए.आर. रहमान द्वारा रचित और इरशाद कामिल द्वारा लिखित है।'

पोस्टर में रणबीर गिटार पकड़े हुए हैं। फिल्म में वह संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं।

इस गाने को यूट्यूब पर अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोग देख कर चुके है। फैंस संजू में रणबीर की एक्टिंग के साथ लुक्स को भी काफी पसंद कर रहे है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

फिल्म में संजय दत्त के जीवन के युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया जाएगा।

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

संजय दत्त पर बनी 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी।

और पढ़ें: #GeniousTeaser: 'जीनियस' बनकर लौटा 'ग़दर' का नन्हा जीते, विलन बने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

Source : News Nation Bureau

ruby ruby sanju Ranbir Kapoor
      
Advertisment