/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/20/30-rubyruby.jpg)
संजू का नाया गाना
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के दिलचस्प जीवन का सफर बड़े पर्दे पर जल्द देखने को मिलेगा। 'संजू' में संजय दत्त के जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है। 'कर हर मैदान फतेह...' के बाद एक और गाना रिलीज़ हो चुका है।
ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान का गाना 'रूबी रूबी' रिलीज हो गया। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने के लिंक को शेयर किया।
इस गाने के पोस्टर के साथ हिरानी ने लिखा, 'और 'संजू' के लिए 'रूबी रूबी' ए.आर. रहमान द्वारा रचित और इरशाद कामिल द्वारा लिखित है।'
पोस्टर में रणबीर गिटार पकड़े हुए हैं। फिल्म में वह संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं।
And here is the song composed by A R Rahman and written by Irshad Kamil for #Sanju song #RubyRuby. Listen to it here- https://t.co/DgSFjoLxuC#Sanju#RanbirKapoor@FoxStarHindi@arrahman@irshad_kamil@VVCFilms#RajkumarHiraniFilms
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 20, 2018
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोग देख कर चुके है। फैंस संजू में रणबीर की एक्टिंग के साथ लुक्स को भी काफी पसंद कर रहे है और इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
फिल्म में संजय दत्त के जीवन के युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया जाएगा।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
संजय दत्त पर बनी 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी।
और पढ़ें: #GeniousTeaser: 'जीनियस' बनकर लौटा 'ग़दर' का नन्हा जीते, विलन बने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us