संजय दत्त ने एक साथ तीन लड़कियों को किया था डेट, 'संजू' में 308 प्रेमिकाओं के रहस्य से उठेगा पर्दा

राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की इसी रोचक कहानी से पर्दा उठाया जाएगा। दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा।

राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की इसी रोचक कहानी से पर्दा उठाया जाएगा। दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
संजय दत्त ने एक साथ तीन लड़कियों को किया था डेट, 'संजू' में 308 प्रेमिकाओं के रहस्य से उठेगा पर्दा

संजय दत्त (फाइल फोटो)

संजय दत्त की जिंदगी जितनी रंगीन थी, उतनी ही सुर्खियों में बनी रहती थी। उनका हीरोइनों से नाम जुड़ना आम बात बन गई थी। संजय की पर्सनैलिटी और लुक इतना आकर्षक था कि उन पर दिल हारना कोई बड़ी बात नहीं थी और यही इसलिए कहा जा रहा है कि संजय अपने जीवन में 308 लड़कियों से इश्क फरमा चुके हैं।

Advertisment

राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की इसी रोचक कहानी से पर्दा उठाया जाएगा। दर्शकों को संजय दत्त की कुछ अनसुनी और अनदेखी कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'कलंक' में माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 21 साल बाद आएगी नज़र, पोस्टर में हुआ ऐलान

संजय दत्त एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह एक साथ तीन लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कभी पकड़े नहीं गए।

'संजू' में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। हाल ही इसका टीजर रिलीज हुआ, जिस पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

टीजर की शुरूआत संजय दत्त के येरवाडा जेल से निकलने से होती है। जेल से निकलते ही संजय कहते हैं कि उनकी लाइफ एक सांप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन। उसके बाद संजय के बस स्टॉप पर भीख मांगने से लेकर न्यूयॉर्क के बड़े होटलों में रहने और जेल की कोठरी तक में समय बिताने की कहानी कही गई है।

फिल्म में रणबीर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना और दिया मिर्जा लीड रोल में होंगे। यह मूवी 29 जून को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ...जब चीन ने पीएम मोदी से कहा- 'तू है वही, दिल ने जिसे अपना कहा'

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt
      
Advertisment