फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया है कि संजय दत्त अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते वक्त रो पड़े थे। संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस बाय़ोपक राजकुमार हिरानी बना रहे हैं।
हिरानी ने संजय दत्त पर फिल्म बनाने के लिए काफी रिसर्च किया है और उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को इसमें जगह दी है। हिरानी के मुताबिक संजय इस बात से बेहद भावुक हो गए कि किस तरह उनकी जिंदगी की हर घटना को इतनी खूबसुरती से बताया गया है।
एक अखबार को दिए इंटरवयू में हिरानी ने बताया, संजय दत्त ने जब हमें अपनी कहानी बताई, तब हमने कई रिसर्च किए। यहां तक कि कहानी का दूसरा पक्ष जानने के लिए हमने पुलिस अधिकारियों और उनके परिवार से भी बात की। स्क्रिप्ट खत्म होने के बाद हम संजय दत्त के पास गए और पूरी कहानी सुनाई। विश्वास कीजिए, मैंने तीन बार संजय दत्त के साथ काम किया है और कभी फिल्म की पटकथा सुनते हुए नहीं रोए। लेकिन इस स्क्रिप्ट को सुनने के बाद वह खुद पर काबू नहीं रख सके और मुझसे कहा, 'ढाई घंटे में तुमने मेरी सारी जिंदगी बता दी।'
यह भी पढ़ें: कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा,..जानने के लिए देखें बाहुबली 2 का नया पोस्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त ने हिरानी से इस फिल्म में उनके पिता के किरदार के लिए एक बेहतर एक्टर लेने की गुजारिश भी की। वहीं, दूसरी ओर स्क्रिप्ट लिखने वाले अभिजीत जोशी ने कहा है कि यह फिल्म अगले 100 वर्षों तक याद की जाएगी।
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर हो सकते हैं और वह इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल होंगे। साथ ही दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला और विक्की कौशल भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।
Source : News Nation Bureau