Advertisment

VIDEO: 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' के पहले गाने में गैंगस्टर लुक में दिखे 'संजू'

तिग्मांशु धूलिया की इस मूवी में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में हैं। यह मूवी 27 जुलाई को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' के पहले गाने में गैंगस्टर लुक में दिखे 'संजू'

'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' के पहले गाने में संजय दत्त (ट्विटर)

Advertisment

'साहेब बीवी और गैंगस्टर' की तीसरी सीरीज का पहला गाना रिलीज हो गया है। संजय दत्त के पेटनेम 'बाबा' पर फिल्म का थीमसॉन्ग बनाया गया है, जिसकी लिरिक्स 'बाबा इज बैक... आया तेरा बाप' है। इस गाने में 'संजू' गैंगस्टर लुक में दिखाई दे रहे हैं और लोगों को गोली-बंदूक से मारते नजर आ रहे हैं।

संजय दत्त के फैंस को उनका यह गाना बेहद जबरदस्त लग रहा है। इसके पहले रिलीज हुए ट्रेलर को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: फन्ने खां: 'जवां है...' के बाद अब इस गाने में ऐश्वर्या ने ढाया कहर

यहां देखें वीडियो:

बता दें कि तिग्मांशु धूलिया की इस मूवी में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में हैं। यह मूवी 27 जुलाई को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक सुंदरता का मालिक है इजरायल, बढ़ी भारतीय टूरिस्टों की संख्या

Source : News Nation Bureau

saheb biwi aur gangster 3 Sanjay Dutt baba theme song
Advertisment
Advertisment
Advertisment