/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/29/kgf-66.jpg)
साउथ के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के दूसरे पार्ट का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म के एक मुख्य किरदार अधीरा के लुक से पर्दा उठा दिया है. फिल्म में संजय दत्त अधीरा का रोल प्ले करेंगे. खास बात ये हैं कि आज संजय दत्त का बर्थडे भी है. आज संजू बाबा 60 साल के हो गए हैं.
संजय दत्त का अधीरा लुक काफी रौबदार नजर आ रहा है. इस पोस्टर में अधीरा ने अपने चेहरे को छुपा कर रखा है. खबरों की मानें तो वह केजीएफ में उनका किरदार एक विलेन का होगा.
BIG ANNOUNCEMENT... Sanjay Dutt as #Adheera in #KGFChapter2... #SanjayDuttAsAdheerapic.twitter.com/VJ1lKifmla
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी. यश के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखायी देंगी. केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गई थी वहीं कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गई. यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था.
फिल्म केजीएफ की कहानी रॉकी (यश) पर बेस्ड है जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है. फिल्म में सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us