/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/26/46-sanjaymaanyata.jpg)
संजय दत्त और मान्यता (इंस्टाग्राम फोटो)
संजय दत्त इन दिनों अपनी फैमिली के साथ विदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं। उनके साथ पत्नी मान्यता दत्त और दोनों बच्चे (इकरा और शहरान) भी हैं। लेकिन मान्यता का लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मान्यता ने नीले रंग का स्विम सूट पहने हुए कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन सभी फोटोज में वह काफी कूल, बोल्ड और ब्युटीफूल दिख रही हैं।
संजय दत्त कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं तो कई में काम करने वाले हैं। उनकी अगली फिल्मों में 'भूमि', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' जैसी मूवीज का नाम शामिल है, लेकिन वह अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रहे हैं।
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jun 21, 2017 at 7:23pm PDT
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jun 23, 2017 at 3:16am PDT
दत्त फैमिली के वेकेशन की तस्वीरें...
बता दें कि संजय दत्त तीन शादिया कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का निधन हो गया था। दूसरी पत्नी रिया पिल्लाई से उन्होंने तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2008 में उन्होंने मान्यता से शादी की। दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है। मान्यता और संजय दत्त के दो बच्चे हैं। वहीं उनकी पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला भी अक्सर इवेंट में नजर आ चुकी हैं।
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jun 22, 2017 at 2:05pm PDT
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jun 21, 2017 at 9:40am PDT
मान्यता बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम
बॉलीवुड में आने से पहले मान्यता ने अपना नाम बदलकर सारा खान रख लिया था। लेकिन साल 2003 में प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में आइटम सॉन्ग करने के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। इसके बाद प्रकाश झा ने फिर से उन्हें मान्यता नाम ही रखने के लिए कहा था।
A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on Jun 25, 2017 at 5:27pm PDT
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us