इस खास मुहिम के लिए साथ काम करेंगी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी

माना शेट्टी अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां हैं. उन्होंने बच्चों के साथ एक विशेष विज्ञापन की शूटिंग की है और धन जुटाने के लिए जीवनशैली प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
इस खास मुहिम के लिए साथ काम करेंगी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी

दोनों ने 'सेव द चिल्ड्रन' मुहिम के लिए हाथ मिलाया है.

मशूहर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता माना शेट्टी के 'सेव द चिल्ड्रन' मुहिम के लिए हाथ मिलाया है. माना शेट्टी अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां हैं. उन्होंने बच्चों के साथ एक विशेष विज्ञापन की शूटिंग की है और धन जुटाने के लिए जीवनशैली प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगी. माना की आराइश 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया' की धन जुटाने वाली शाखा रही है और द लेबल बाजार के साथ सहयोग से वे अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं.

Advertisment

अथिया ने एक बयान में कहा, "आय का उपयोग बस्तियों में रहने वाली किशोरियों और युवा महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण और गरीब परिवारों से आने वाले विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाता है. "

यह भी पढ़ें- Happy Chocolate Day 2019: चॉकलेट डे पर बढ़ाएं अपने रिश्ते की मिठास, ऐसे करें Wish

उन्होंने कहा, "हम आराइश एक्स द लेबल बाजार के मंच का इस्तेमाल सोशल मीडिया अभियान और रचनात्मकता के माध्यम से करते हैं." अथिया ने कहा कि सानिया इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.

Source : IANS

Athiya Shetty Save the Children Sania Mirza
      
Advertisment