Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल ने बिग बॉस के घर में बयां किया अपना दर्द, कहा- कुत्ते के काटने से खराब हो गया था चेहरा, सालों तक डिप्रेशन से जूझीं

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया शेयर किया जो काफी दर्दनाक था.

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया शेयर किया जो काफी दर्दनाक था.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Sana Maqbool Khan

Sana Maqbool Khan( Photo Credit : file photo)

बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है, बीती रात यानी 21 जून को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, इस दौरान शो में सलमान की जगह अनिल कपूर होस्ट बनकर आए. बिग बॉस ओटीटी 3 की थीम फेयरीटेल है, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. ये सभी अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं, जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टेलीविजन, खेल और पत्रकारिता से जुड़े लोग शामिल हुए हैं. घर में सभी कंटेस्टे ने अपना गेम खेलना शुरु कर दिया है. 

सना मकबूल ने बताया अपना दर्द

Advertisment

इस दौरान सना मकबूल ने बिग बॉस के घर में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा वाकया शेयर किया जो काफी दर्दनाक था और इससे उनका चेहरा भी खराब हो गया था, सना साल 2021 में खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. दरअसल शो के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना मकबूल किचन में काम कर रही थीं इस दौरान पॉलोमी दास उनसे बातचीत कर रही थी, जिसके दौरान पॉलोमी सना से पूछती है कि उसके होंठ पर इस निशान कैसा है. 

कुत्ते के काटने से चेहरा हुआ खराब

पॉलोमी के इस सवाल को सुनने के बाद सना इमोशनल हो जाती है और उनसे बताती है कि एक बार उन्हें एक कुत्ते ने चेहरे पर काट लिया था, जिसकी वजह से उनके फेस पर ये निशान पड़ गया है, आगे सना कहती है कि उनका चेहरा ही उनके लिए ब्रेड एंड बटर है यानी कमाई का साधन है, और कुत्ते के काटने की वजह से उन्हें एक बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी. जिसकी वजह से वह लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही हैं.  

Source : News Nation Bureau

सना मकबूल Bigg Boss Ott 3 सना मकबूल का फेस खराब Sana Maqbool Khan Sana Maqbool in big boss Sana Maqbool face damaged Sana Maqbool was bitten by a dog
Advertisment