सना खान को बहन कह कर बुलाने वाले अनस आज उनके हमसफर बन गए

सना ने साझा किया कि वो कैसे अनस के इतने करीब आई

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
resiz

Sana Khan( Photo Credit : News Nation)

सना खान इंडस्ट्री का ऐसा नाम है ,जो टी.वी. में रहकर भी सुर्खियों में थीं .और अब टी.वी. से दूर रहकर भी लगातार सुर्खियों की वजह बनी हुई है. सना  जय हो' (Jai Ho) और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (Toilet: Ek Prem Katha) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का तड़का लगा चुकी है. उनका करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा था. तभी उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिससे सभी के होश उड़ गए,लोगों को यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. सना ने चकाचौंध से भरी दुनियां को अलविदा कहते हुए गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली. कभी पर्दे पर अपने हुस्न से जलवा बिखरने वाली एक्ट्रेस अब पूरी तरह इस्लामी रंग में  रंग चुकी है..  आए दिन वो इस्लाम से जुड़ी हुई बातें शेयर कर लोगों को जानकारी देते हुए नजर आती है..साथ ही कई सारी इस्लामी सभाओं का हिस्सा भी बनी रहती है. 

Advertisment

यह भी जानें -स्पेंसर के ट्रेलर में क्रिस्टन स्टीवर्ट, राजकुमारी डायना जैसी आईं नजर

आपको हम यह भी बतादें कि वो इन सभाओं में जाकर अपनी जिंदगी से जुड़े हुए किस्से लोगों से शेयर करती है.. वो लोगों को बताती हैं कि किस तरह उन्होंने शौहरत से भरी दुनिया को छोड़कर इस्लामी में पूरी तरह रम गई , साथ ही उनका यह सफर कैसा रहा है . इसी से जुड़ा हुआ उनका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है... सना  (Sana) ने शेयर किया.. कैसे उनके पति उन्हें एक समय बहन बोला करते थें..  वो इस वीडियो में यह भी कहती हुई नजर आ रही है कि पहले वो कैसे मौलाना को देखते हुए. भाग जाया करती थी.. क्योंकि उन्हें यह भी लगता था कि वो उनकी खिंचाई करने वाले हैं. उन्होंने ने कहा, 'साल 2018  में. अनस उन्हें बहन कहकर पुकारा करते थे... जिसे सुनकर शायद किसी को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है ....वो आगे कहती है जब भी वो किस्सा आज भी याद करती है तो उन्हें हंसी आ जाती है..WELL हम बतादें सना ने यह भी कहा कि अनस उन्हें दावत की नीयत से मिले थे.. साथ ही उनका यह भी मानना था कि अगर कोई एक इंडस्ट्री बाहर आ जाता है.. और सही रास्ते पर चलता है .. शायद  किसी एक का फायदा हो जाए.....'उन्होंने ने यह भी कहा कि, अनस उन्हें जब भी मिला करते थे तो वो उनको हां बहन ..जी बहन.... जी बहन... जी बहन... कहते हुए बात करते थे... साथ ही सना कहती वो खुद भी जी... हां.  जी.. मौलाना जी कह कर बात कर किया करती थी... और आज वो उनके हमसफर बन गए है..., अगर सना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपने करियर की शुरुआत  2005 में फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' (Yehi Hai High Society) से की थी...साथी ही 2019 में उन्हें फिल्म 'अयोग्य' (Ayogya)देखा गया था .. इसके साथ ही उन्होंने कई सारे टीवी शोज भी किए थे... और कलर्स टी.वी. के फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss)में भी नजरआई थी.. बतादें कि कई सारे रियलिटी शोज भी सना ने किए थे

Source : News Nation Bureau

Sana Khan Twitter-Modi Government controversy MuftiAns
      
Advertisment