Sushant Case: पूछताछ के लिए शोविक और मिरांडा को साथ लेकर गई NCB

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
samual

NCB की हिरासत में सैमुअल मिरांडा, शोविक पर भी लटकी तलवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को अपने साथ लेकर गई है. बताया जा रहा है कि एनसीबी पूछताछ के लिए दोनों को लेकर गई है. दरअसल  ड्रग चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में एनसीबी की दो टीमों ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद एनसीबी सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को अपने साथ लेकर गई है. जानकारी  के मुताबिक दोनों को एनसीबी ने जांच से जुड़ने के लिए समन भेजा था. हालांकि मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए दोनों एनसीबी के साथ ही पूछताछ के लिए चले गए.

Advertisment

बताया जा रहा है कि एनसीबी (NCB) को इस मामले में कई सबूत मिल चुके हैं. एनसीबी की टीम सुबह करीब 6.30 रिया चकवर्ती के घर पहुंची. इस टीम में तकरीबन 5 सदस्य शामिल हैं. एनसीबी की टीम के साथ मुम्बई पुलिस की टीम भी मौजूद है. 

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के बीच चैट में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस चैट से ये साफ होता है कि रिया ड्रग्स की बात कर रही है. हालांकि, इसमें सुशांत का नाम कही नहीं लिखा है, लेकिन बात ड्रग्स की ही हो रही है. आखिर ये ड्रग्स किसके लिए मंगाया जा रहा है. वो कौन है. रिया किसके लिए इस चैट में बात कर रही है. क्या वो सुशांत है?.

आखिरकार ये भाई-बहन किसके लिए ड्रग्स की बात कर रहे हैं? क्या रिया अपने भाई से सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी? मार्च 2020 की Whatsaap चैट सामने आई है, जिसमें रिया किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है. रिया सीधे-सीधे अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड भी करती दिखाई दे रही है.

15 मार्च 2020 को रिया-शोविक के बीच का वाट्सएप चैट

रिया- Yes Please

रिया- He smoke 4 a days...So plan accordingly

शोविक- and BUD dose he want

रिया- yes BUD also

शोविक- okey... So we can get 5gm of BUD

शोविक- That's 20 Doobs....(20 सिगरेट बन सकता है)

शोविक जिस BUD की बात कर रहा है वो एक तरह का ड्रग्स है, जो विदेशों से मुंबई में लाकर बेचा जा रहा है. मुंबई में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है और कोकीन से ज्यादा मंहगा मिल रहा है.

वहीं, एनसीबी ने 2 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है, जिन लोगों ने रिया के भाई शोविक के नाम का खुलासा किया है. साथ ही एनसीबी को ये भी सबूत मिले हैं कि शोविक कई ड्रग्स पैडलर के संपर्क में था. सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा के नाम का भी खुलासा किया है. इसके बाद ये दोनों एनसीबी के राडार पर हैं. इनसे जल्द पूछताछ होगी. वहीं, भाई और बहन के इस चैट के बाद रिया भी अब एनसीबी के राडार पर है.

Source : News Nation Bureau

ncb showik Sushant Singh Rajput rhea-chakraborty Sushant Case samual miranda
Advertisment