Sampath J Ram: पत्नी को डराने के लिए किया था सुसाइड प्रैंक, चली गई जान

बीते दिनों साउथ के एक्टर संपत जे राम के सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.

बीते दिनों साउथ के एक्टर संपत जे राम के सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sampath J Ram

संपत जे राम( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बीते दिनों साउथ के एक्टर संपत जे राम के सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. 22 अप्रैल को उनके सुसाइड की खबर आई और सभी को उनकी 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की चिंता सताने लगी. उन पर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट गया था. पहले संपत की मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही थी. अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. इसके सुनकर तो सभी को होश उड़ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो संपत अपनी प्रग्नेंट पत्नी को डराने के लिए फांसी का प्रैंक कर रहे थे लेकिन उनका प्रैंक हकीकत में बदल गया. शायद वह नहीं जानते थे कि यह मजाक उन्हें कितना भारी पड़ सकता है.

संपत ने दोस्त ने किया खुलासा

Advertisment

संपत के दोस्त राजेश ध्रुव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राजेश बताते हैं, संपत की अपनी पत्नी से रात को किसी मामूली सी बात पर बहस हो गई थी. इसके बाद उसने पत्नी को डराने की सोची और फांसी का प्रैंक रचा लेकिन बदकिस्मती से इस मजाक में उसकी जान चली गई. बता दें कि राजेश, संपत के करीबी दोस्त थे. वह उनके निधन की खबर से पूरी तरह टूट गए थे. संपत के जाने की खबर के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'आपसे जुदाई सहने की ताकत हममे नहीं है. अभी और कितनी लड़ाइयां बाकी हैं. आपके सपनों को पूरा होने में अभी काफी समय था. अभी तो हमें आपको बड़े मंच पर देखना था. प्लीज वापस आ जाइए.'

टीवी-फिल्मों में काम थे संपत

संपत कन्नडॉ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार थे. उनका शो अग्निसाक्षी काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वे फिल्म श्री बालाजी फोटोस्टूडियो में भी नजर आए थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभी कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई थी और पत्नी इस समय 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं. 

Sampath J Ram
Advertisment