#SamparkforSamarthan: अमित शाह ने माधुरी दीक्षित और रतन टाटा से मुलाकात की

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन' कैंपेन के तहत मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं।

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन' कैंपेन के तहत मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
#SamparkforSamarthan: अमित शाह ने माधुरी दीक्षित और रतन टाटा से मुलाकात की

शाह ने माधुरी दीक्षित से मुलाकात की

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन' कैंपेन के तहत मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं

Advertisment

अमित शाह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से मिले। शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के राज्य अध्यक्ष रॉवसाहेब पाटिल दानवे भी थे। 

हांलाकि दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबियत ठीक न होने के कारण मुलकात नहीं हो पाई।

दिग्गज गायिका ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अमितशाह जी से मिलना चाहती थी लेकिन फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार रहने के कारण, मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे कहा कि अगली बार जब भी वह मुंबई आए तो मैं उनसे मुलाकात करूंगी।'

शाह इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा गत चार वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं।

और पढ़ें:बिटकॉइन मामले में राज कुंद्रा का सामने आया बयान, ED ने 9 घंटे की पूछताछ

फडणवीस ने बाद में ट्वीट किया, 'बीजेपी के संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत अमित शाह जी के साथ रतन टाटा जी मुलाकात प्रेरणादायक रही! हमने पवित्र शिवराज्याभिषेक के दिन उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक पुस्तक भेंट की।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और हासिल उपलब्धियों के बारे में प्रसिद्ध लोगों को अवगत कराने के अभियान के तहत अमितशाह जी के साथ माधुरी दीक्षित नेने, डॉ. नेने और उनके परिजनों से मुलाकात हुई।'

अमित शाह बुधवार को अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे ।

शाह इससे पहले भी इस अभियान के अंतर्गत पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश आर.सी. लाहोटी और योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुके हैं।

और पढ़ें: IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज़ खान ने कबूली सट्टेबाजी की बात, पिछले साल हारे करोड़ों रुपये

Source : IANS

Madhuri Dixit Ratan tata sampark for samarthan campaign
Advertisment