/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/19/sambhavna-seth-41.jpg)
भोजपुरी सिनेमा की आइटम क्वीन संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अपने कातिल अदाओं और डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. कई भोजपुरी फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी संभावना के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सपना का एक आइटम सॉन्ग 'ताज महल बनवा दा बलिया में' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर संभावना के डांस मूव्स काफी शानदार हैं जो आपको भी पसंद आएंगे.
भोजपुरी हिट आइटम सॉन्ग को कल्पना सिंह ने गाया है. गाने को म्यूजिक और लिरिक्स अशोक कुमार दीप ने दिए हैं. संभावना का ये आइटम सॉन्ग 'सौगंध' का है. इसे विशाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और मणि भट्टाचार्या , कनक पांडे जैसे सितारे लीड रोल में दिखे. इसे आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यूट्यूब पर इस फिल्म को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
Source : News Nation Bureau