Samantha ने दी फैंस को गुड न्यूज, शेयर किया खास पोस्ट

सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ इस फिल्म में मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Samantha video

Samantha ने दी फैंस को गुड न्यूज( Photo Credit : फोटो- @samantharuthprabhuoffl Instagram)

साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) की रिलीज डेट का ऐलान किया है. सामंथा की ये फिल्म 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में तेलुगु, तमिल कन्नड, मलयालम के अलावा हिंदी में रिलीज हो रही है. हरि और हरीश द्वारा निर्देशित फिल्म 'यशोदा' को श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria मालदीव में कर रही हैं इंजॉय, Photo देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट

publive-image

सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ इस फिल्म में मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राव रमेश, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में समांथा ने न केवल अभिनय बल्कि फाइट सीक्वेंस भी किए हैं. फिल्म के निर्माता शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने एक इंटरव्यू में बताया, 'फिल्म की शूटिंग मई के अंत तक पूरी हो जाएगी. इस एक्शन थ्रिलर में एक प्लॉट है जो राष्ट्रीय स्तर के दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.' बता दें कि सामंथा आखिरी बार फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सामंथा रूथ प्रभु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और इसके जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

Samantha Ruth Prabhu movies Samantha Ruth Prabhu Samantha Ruth Prabhu film film Yashoda film Yashoda release date
      
Advertisment