New Update
नागा चैतन्य और समांथा (फाईल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इन पिक्चर्स में उन्होंने कुछ डिफरेंट अंदाज मे साड़ी पहनी हुई है। ब्लैक एंड व्हाइट कलर साड़ी में समांथा काफी खूबसूरत लग रही हैं।
नागा चैतन्य और समांथा (फाईल फोटो)
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कभी अपनी दमदार एक्टिंग, तो कभी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, तो वह अदाकारा हैं समांथा रुथ प्रभु। जी हां, यह वही समांथा हैं, जिनके साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है।
इन दिनों समांथा का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर कहर बरपा रहा है। इंस्टग्राम पर समांथा की साड़ी मे फोटोज वायरल हो रही हैं। इन पिक्चर्स में उन्होंने कुछ डिफरेंट अंदाज मे साड़ी पहनी हुई है। ब्लैक एंड व्हाइट कलर साड़ी में समांथा काफी खूबसूरत लग रही हैं।
साउथ इंडियन फिल्मों की फैशन दीवा कही जाने वाली समांथा को तेलंगाना हथकरघा, प्राचीन कालाओं का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। समांथा ने वूमेन 2017 फैशन शो में मोनोक्रोम (एक ही रंग की) साड़ी पहन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। आइए आपको दिखाते हैं समांथा की इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहीं तस्वीरें।
और पढ़ें: लीजा हेडन ने बेटे जैक ललवानी के साथ ऐसे मनाया वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक
A post shared by South Times (@southtimes) on Aug 7, 2017 at 8:42am PDT
Picture Perfect 💯 #nagachaitanya #Samantharuthprabhu
A post shared by Naga Chaitanya (@nagachaitanyafanss) on Aug 7, 2017 at 10:55am PDT
A post shared by DUB LOVER 💕 | ART HUB 📽📻🎙💃🎹🎸🎨📷 (@dublover) on Aug 7, 2017 at 11:17pm PDT
और पढ़ें: सलमान खान ने भांजे आहिल के साथ ऐसे बिताया वक्त, देखें वीडियो
Source : News Nation Bureau