Samantha Ruth Prabhu: काम से एक साल का ब्रेक लेने को तैयार हैं सामंथा, जानें वजह

सामंथा रुथ प्रभु काम से एक साल लंबा ब्रेक लेने जा रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
samantha ruth prabhu 1657000512

Samantha Ruth Prabhu( Photo Credit : Social Media)

सामंथा रुथ प्रभु इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसस में से एक हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वह अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए काम से एक साल का लंबा ब्रेक लेंगी. गुरुवार को सामंथा ने सिटाडेल इंडिया शूट रैप की घोषणा करते हुए ब्रेक लेने की पुष्टि की थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर राज और डीके के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक हार्दिक नोट भी लिखा. अपने कैप्शन में सामंथा ने बताया कि एक साल का लंबा ब्रेक लेना कोई बुरी बात नहीं है.

Advertisment

आपको बता दें कि, फोटो में सामंथा खिलखिलाती मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और यह #CitadelIndia का समापन है. जब आप जानते हों कि क्या होने वाला है तो ब्रेक बिल्कुल भी बुरी चीज़ नहीं लगती.'' उन्होंने आगे कहा, “@rajanddk @mensit वह परिवार जिसके बारे में मुझे नहीं पता था कि मुझे उसकी जरूरत है. मुझे हर लड़ाई लड़ने में मदद करने और कभी भी मुझ पर हार न मानने के लिए धन्यवाद... मैं दुनिया की किसी भी चीज़ से अधिक चाहती हूं कि आप प्राउड हों.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके लिए प्यार की बाढ़ ला दी. सामंथा की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैंस ने लिखा, “ख्याल रखो सैमी.” एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा , "क्वीन". 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, पिछले साल अक्टूबर में सामंथा ने मायोसिटिस नामक ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित होने की खबर साझा की थी. एक्ट्रेस उसी का इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में मायोसिटिस के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ''एक दिन मैं फूली हुई थी, एक दिन मैं बीमार थी, एक दिन मेरा अपने लुक पर कंट्रोल नहीं रहा. तो, एक अभिनेता के रूप में टूटने का यह आखिरी मौका था. आप जानते हैं, आपकी आंखें भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम हैं और हर दिन मैं अपनी आंखों में चुभन और सुइयों के साथ उठती हूं.

entertainment Entertainment News news-nation Samantha Ruth Prabhu Samantha Raj and DK news nation tv news nation live Citadel India
      
Advertisment