Samantha-Vijay Date: विजय देवरकोंडा के साथ लंच डेट पर गईं समांथा, PHOTO वायरल

सामंथा रुथ प्रभु इंस्टाग्राम पर विजय देवरकोंडा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

सामंथा रुथ प्रभु इंस्टाग्राम पर विजय देवरकोंडा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Samantha Vijay Date

Samantha-Vijay Date( Photo Credit : Social Media)

Samantha-Vijay Lunch Date: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. समांथा हाल में अपने को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ लंच डेट पर गई थीं. डाइनिंग टेबल पर दोनों ने साथ में एक कैंडिड फोटो के लिए पोज भी दिया. इसी की तस्वीर समांथा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थी जो देखते-देखते ही वायरल हो गई. फैंस समांथा और विजय को साथ देखकर खुश हैं. कई यूजर्स  ने दोनों से डेट करने की भी रिक्वेस्ट कर दी.

Advertisment

सामंथा रुथ प्रभु इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट बडी विजय देवरकोंडा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों साथ में लंच डेट पर नजर आ रहे हैं. तस्वीर में समांथा कैमरे की तरफ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं जबकि विजय फनी फेस बनाते नजर दिख रहे हैं. 

एक्ट्रेस ने पाइट्री फॉर्म में देवेरकोंडा की तारीफ की और लिखा, 'सी यू एट योर बेस्ट...सी यू एट योर वर्स्ट....वो शख्स जो पहले और आखिरी नंबर पर आते हुए देखता है. जो आपके हर अप-डाउन में साथ होता...आपकी सक्सेस को देखता है... कुछ दोस्त हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं. कितना खूबसूरत साल था ये... !! @thedeverakonda'

जैसे ही शंकुतलम एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की उनके फैंस ने ताबड़तोड़ कमेंट्स करना शुरू कर दिया. समांथा और विजय की इस तस्वीर पर फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. वहीं एक फैन ने लिखा, 'क्या दोनों साथ में क्यूट नहीं हैं??? ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा', दूसरे ने कहा, 'आपकी फिल्म का इंतजार है' एक और फैन ने लिखा- "आप दोनों डेट कर लो..." एक यूजर ने कमेंट किया, 'बेस्ट पीपल इन ए बेस्ट फ्रेम पिक्चर परफेक्ट..'

बता दें कि, विजय देवरकोंडा और समांथा साथ में एक फिल्म 'Kushi' में काम कर रहे हैं. हाल में इसका एक गाना रिलीज किया गया था. दोनों की जोड़ी कमाल है. नागा चैतन्य के साथ तलाक के समय भी विजय एक्ट्रेस को सपोर्ट करते नजर आए थे. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा अगली बार वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में नजर आएंगी. इस अमेरिकन टीवी सीरीज में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन ने काम किया है. 

साउथ एक्टर kushi stars समांथा रुथ प्रभु साउथ एक्ट्रेस south actress Samantha Ruth Prabhu kushi actors samantha controversy samantha photos विजय देवरकोंडा Vijay Deverakonda south actor
Advertisment