Samantha Ruth Prabhu ने खरीदा आलीशान फ्लैट, इसकी कीमत में आप खरीद सकते हैं 8 लग्जरी फ्लैट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार और अब देशभर की फेवरेट बन चुकीं सामंथा रुथ प्रभु सबसे सक्सेसफुल और कमर्शियली प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार और अब देशभर की फेवरेट बन चुकीं सामंथा रुथ प्रभु सबसे सक्सेसफुल और कमर्शियली प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Samantha Ruth Prabhu

सामंथा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की स्टार और अब देशभर की फेवरेट बन चुकीं सामंथा रुथ प्रभु सबसे सक्सेसफुल और कमर्शियली प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं. उनकी नेटवर्थ 89 करोड़ हो चुकी है और इसी के साथ वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. हाल में उन्होंने एक और काम किया जिससे वह चर्चा में आ गईं. सामंथा ने हैदराबाद में एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत करीब 7.8 करोड़ बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा ने एक 3BHK ड्यूपलेक्स फ्लैट खरीदा है. सी व्यू वाला ये आलीशान फ्लैट सुर्खियों में छाया हुआ है. खासतौर पर सामंथा के फैन्स खासे एक्साइटेड हैं.

कहां है फ्लैट ?

Advertisment

ईकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा का नया फ्लैट Jayabheri Orange County में है. यह Nanakramguda की सबसे पॉपुलर और बेस्ट सोसयटी में से एक है. इस शानदार फ्लैट के साथ सामंथा को 6 पार्किंग स्लॉट मिले हैं. यह ड्यूप्लेक्स फ्लैट 13वीं और 14वीं मंजिल पर है. एक फ्लोर का सुपर बिल्ट-अप एरिया 3,920 स्केवयर फीट है और दूसरे फ्लोर का एरिया 4,024 स्कवेयर फीट है. इसका लिविंग एरिया बेहद शानदार है जिसमें सनलाइट सीधी आती है.

मुंबई में भी है फ्लैट

अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सामंथा ने मुंबई में 15 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा था. वैसे जुबली हिल्स में भी उनका एक शानदार घर है जिसकी कीमत अब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है 

वर्कफ्रंट पर क्या है नया ?

सामंथा हाल में 'शकुंतलम' में नजर आई थीं. इस फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन जब थिएटर में आई तो वो कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल वह अपनी वेब सीरीज के लिए खासी एक्साइटेड हैं. सामंथा Citadel के हिंदी वर्जन में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन होंगे. राज और डीके के डायरेक्शन में बन रही सीटाडेल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Samantha Ruth Prabhu
Advertisment