स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि : अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, 'उठो, जागो' का फिर गूंजा मंत्र
'रामायण' से 'महाकुंभ' तक... पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में किया इन बातों का जिक्र
शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी का हुआ ऐसा हाल, 6 दिन बाद पत्नी के लिए लिखा इमोशनल नोट
IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले सात दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
पीएम मोदी ने भारत के स्पेस प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम अपनी सफलताओं को दुनिया संग बांट रहे'
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट

Sam Bahadur Trailer: दमदार डायलॉग-शानदार एक्टिंग से भरा है सैम बहादुर का ट्रेलर, देखें यहां

Vicky Kaushal As Sam Manekshaw: एक्टर विक्की कौशल ने इस फिल्म में जैसे अपनी जान फूंक दी है. सैम मानेकशॉ के किरदार में उन्होंने बॉडी लैग्वेंज, डायलॉग डिलीवरी पर चारगुना मेहनत की है.

Vicky Kaushal As Sam Manekshaw: एक्टर विक्की कौशल ने इस फिल्म में जैसे अपनी जान फूंक दी है. सैम मानेकशॉ के किरदार में उन्होंने बॉडी लैग्वेंज, डायलॉग डिलीवरी पर चारगुना मेहनत की है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sam Bahadur Trailer

Sam Bahadur Trailer( Photo Credit : Social Media)

Sam Bahadur Trailer out: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय से फैंस को इस फिल्म की झलक देखने का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है. ट्रेलर फिल्म की कहानी, किरदारों के साथ विक्की कौशल के शानदार अभिनय सबकुछ देखने को मिलेगा. डायरेक्टर मेघना गुलजार ने 'राजी' के बाद विक्की कौशल से बारीकी से तराशा है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के किरदार के लिए जो मेहनत है कि वो साफ झलकती है. सैम बहादुर का ट्रेलर शानदार एक्टिंग से लेकर पारवफुल डायलॉग से भरा हुआ है. 

Advertisment

सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. विक्की कौशल को इस बायोपिक में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग स्किल को दिखाने का मौका मिला है. ट्रेलर की शुरुआत में ही विक्की सैम बहादुर के किरादर में जबरदस्त एंट्री लेते हैं. वो न सिर्फ बॉडी लैग्वेंज से बल्की आंखों से भी अभिनय करते नजर आएंगे. इस किरदार में ढलने के लिए विक्की कौशल ने अपनी चाल-ढाल रवैये और आवाज तक पर भरपूर काम किया है. उन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो असली सैम बहादुर है या नहीं. फिल्म में दमदार डायलॉग हैं जैसे- "हम रहे न रहें लेकिन सेना का गौरव रहना चाहिए."

फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिलू के किरदार में दिखेंगी. फातिमा सना शेख प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. वहीं जीशान अयूब सैम बहादुर के दोस्त और सोल्जर बने हैं. नीरज काबी जवाहर लाल नेहरू के किरदार में हैं. 

मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सैम बहादुर 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Source : News Nation Bureau

Vicky Kaushal विक्की कौशल सान्या मल्होत्रा सैम बहादुर Sanya Malhotra Sam Bahadur सैम बहादुर ट्रेलर Sam Bahadur trailer फातिमा सना शेख
      
Advertisment