/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/20-Salman_Priyanka_July22.jpg)
अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू हो गई है। जफर द्वारा निर्देशित होने वाली इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं।
जफर ने ट्वीट कर कहा, 'एक बार फिर हम साथ हैं। 'भारत' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। सलमान, प्रियंका चोपड़ा, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर आपके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।'
So here we are together again.... @Bharat_TheFilm begins its shoot today. May god bless us @BeingSalmanKhan@priyankachopra@DishPatani@WhoSunilGrover@atulreellife@TSeriespic.twitter.com/47YPwjHyX4
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 22, 2018
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टु माई फादर' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। इसके निर्माता अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार हैं, जिनके प्रोडक्शन रील लाइफ और टी-सीरीज के तहत इस फिल्म का निर्माण हो रहा है।
सलमान की फिल्म 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
प्रियंका 11 साल बाद सलमान के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले साल 2008 में वह 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों 'सलाम-ए-इश्क' और 'मुझसे शादी करोगे' में भी साथ नजर आ चुके है।
खबरों के मुताबिक 'भारत' की शूटिंग पाकिस्तान की सीमा पर होगी। हाल ही में जफर ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक साइन बोर्ड पर लिखा था, 'इस्लामाबाद 322 किमी, लाहौर 24 किमी और भारत-पाकिस्तान सीमा 2 किमी।' उन्होंने इस तस्वीर को साझा करने के साथ लिखा, 'भारत--शूटिंग स्थलों की तलाश।'
Bharat , location scouting . pic.twitter.com/r6UP2lPZ5c
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 1, 2018
यह सलमान और अली अब्बास की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे कंगना रनौत और ऋतिक रोशन, मणिकर्णिका की रिलीज डेट आउट
Source : News Nation Bureau