Advertisment

यहां देखें, सलमान और उनके भांजे आहिल के एक जैसे एक्सप्रेशन

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो का कोलार्ज शेयर किया है। जिसमें उनके बेटे आहिल और सल्लू भईया नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों के एक्सप्रेशंस बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
यहां देखें, सलमान और उनके भांजे आहिल के एक जैसे एक्सप्रेशन
Advertisment

बॉलीवुड दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो का कोलार्ज शेयर किया है। जिसमें उनके बेटे आहिल और सल्लू भईया नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों के एक्सप्रेशंस बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं।

 

 

Cutest ever 😍

A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Sep 23, 2016 at 11:51pm PDT

 

अर्पिता ने बिजनेसमैन आयुष शर्मा से नवंबर 2014 में शादी की थी। इस साल मार्च में उनके बेटे आहिल का जन्म हुआ। मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने परिवार और बेटे आहिल की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनो अर्पिता ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें सलमान खान अपने भांजे आहिल को खुश करने के लिए गले में जूता लटकाए हुए हैं।

 

 

Arpita Khan Instagram Salman Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment