Advertisment

सलमान खान इस अभिनेत्री की पोती को करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

इससे पहले सलमान कई नए चेहरों जैसे सूरज पांचोली, अथिया शेट्टी, वारिना हुसैन व अपने संबंधी आयुष शर्मा को लॉन्च कर चुके हैं।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
सलमान खान इस अभिनेत्री की पोती को करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान

Advertisment

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इससे पहले सलमान कई नए चेहरों जैसे सूरज पांचोली, अथिया शेट्टी, वारिना हुसैन व अपने संबंधी आयुष शर्मा को लॉन्च कर चुके हैं। 

सलमान ने प्रनूतन की बॉलीवुड में एंट्री की जानकारी ट्वीट कर दी। 

सलमान ने प्रनूतन की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि,'ये लो! जहीरो (जहीर इकबाल) की हीरोइन मिल गई। स्वागत करो प्रनूतन बहल का। नूतन जी की पोती व मोन्या की बेटी को बड़े पर्दे पर पेश कर गौरवान्वित हूं।'

और पढ़ें- गणेश चतुर्थी 2018: गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा', शाहरुख ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर

यह अनाम फिल्म कश्मीर की लव स्टोरी हैं, जिसमें जहीर इकबाल भी बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीतिन कक्कड़ करेंगे। 

Source : IANS

actress nutan Salman Khan granddaughter bollywood Pranutan Bahl mohnish bahl
Advertisment
Advertisment
Advertisment