/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/17/salman_khan-70.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इससे पहले सलमान कई नए चेहरों जैसे सूरज पांचोली, अथिया शेट्टी, वारिना हुसैन व अपने संबंधी आयुष शर्मा को लॉन्च कर चुके हैं।
सलमान ने प्रनूतन की बॉलीवुड में एंट्री की जानकारी ट्वीट कर दी।
Yeh lo! Zahero ki heroine mil gayi. Swagat karo Pranutan Bahl ka. Proud to introduce Nutanji’s granddaughter & Monya’s daughter to the big screen. @iamzahero@pranutanbahl@nitinrkakkar@muradkhetani@ashwinvardepic.twitter.com/aqtWhOaZil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2018
सलमान ने प्रनूतन की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि,'ये लो! जहीरो (जहीर इकबाल) की हीरोइन मिल गई। स्वागत करो प्रनूतन बहल का। नूतन जी की पोती व मोन्या की बेटी को बड़े पर्दे पर पेश कर गौरवान्वित हूं।'
और पढ़ें- गणेश चतुर्थी 2018: गणपति को अबराम कहता है 'पप्पा', शाहरुख ने शेयर की बेहद प्यारी तस्वीर
यह अनाम फिल्म कश्मीर की लव स्टोरी हैं, जिसमें जहीर इकबाल भी बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीतिन कक्कड़ करेंगे।
Source : IANS