/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/16/93-45-salman_5.jpg)
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजेबल बैचलर सलमान खान की शादी कब होगी इसका जवाब भले ही ना मिला हो लेकिन ये सवाल हमेशा उठता रहता हैं। सलमान जब भी मीडिया के सामने होते हैं ये सवाल उन्हें परेशान कर पहुंच जाता हैं।
हालांकि सलमान भी कम नहीं है। हर बार शादी के सवाल का जवाब सलमान अपने अनोखे अंदाज में देते है कि इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन जाता हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
सलमान ने तय किया है कि वो आमिर खान को तीसरी शादी नहीं करने देंगे। दरअसल प्रमोशन दौरान जब किसी ने सलमान से पूछा कि आमिर खान को उम्मीद हैं कि वो आपको शादी करने के लिए एक-ना एक दिन मना लेगें तो सलमान ने अपने चुलबुले अंदाज में इसका जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें: IN PICS: 'ट्यूबलाइट' की चीनी एक्ट्रेस झू झू की बिकिनी फोटोज देखकर बढ़ जाएगी ​हर किसी की आंखों की रोशनी
सलमान ने कहा, 'हां मैंने भी पढ़ा था कि आमिर ने मेरे बारे में ऐसा कुछ कहा है। इसके जवाब में मैंने फैसला किया है कि मैं उनके हाथ पैर बांधकर रखूंगा ताकि वो अब तीसरी शादी न कर लें।'
वैसे आमिर और सलमान के बीच ऐसी चुलबुली और मजाकिया बातें चलती रहती है।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान लग्जरी गाड़ियां छोड़ साइकिल और ऑटोरिक्शा की कर रहे हैं सवारी
Source : News Nation Bureau