Advertisment

Babbar Sher: टाइगर के बाद अब बब्बर शेर बनेंगे सलमान खान, कबीर खान संग लाएंगे धांसू एक्शन फिल्म

पहले ही कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और ट्यूबलाइट शामिल हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Salman Khan Kabir Khan

Salman Khan Kabir Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Salman Khan Kabir Khan: सलमान खान पिछले साल 2023 में काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने टाइगर 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. साथ ही शाहरुख खान के साथ पठान में कैमियो रोल से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब फैंस अपने चहेते भाईजान के नेक्स्ट प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ताजा खबर ये है कि सलमान ने फिल्म डायरेक्टर कबीर खान के साथ हाथ मिला लिया है. जी हां, सलमान और कबीर खान जल्द ही एक शानदार प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस साल एक एक्शन-पैक्ड फिल्म लेकर आ सकते हैं.

पहले ही कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और ट्यूबलाइट शामिल हैं. लंबे समय से फैंस इस जोड़ी के पुनर्मिलन का इंतजार कर रहे हैं. फैंस के लिए खुशखबरी है कि कबीर खान ने अपने लाइन-अप प्रोजेक्ट बब्बर शेर के लिए सुपरस्टार से संपर्क किया है. 

पहले ही कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में दी हैं. इनमें बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और ट्यूबलाइट शामिल हैं. लंबे समय से फैंस इस जोड़ी के पुनर्मिलन का इंतजार कर रहे हैं. फैंस के लिए खुशखबरी है कि कबीर खान ने अपने लाइन-अप प्रोजेक्ट बब्बर शेर के लिए सुपरस्टार से संपर्क किया है. 

फिल्म मेकर कबीर खान जल्द ही अपनी इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगे. फिल्म का नाम बब्बर शेर बताया जा रहा है. ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान ने सलमान खान को इसकी स्क्रिप्ट सुना दी है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है इस फिल्म की कहानी उनके दिल के करीब है. कबीर को लगता है कि सलमान इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है, बहुत से कलाकार इस किरदार को निभाना चाहते हैं लेकिन कबीर इस बात पर अड़े हैं कि इस फीचर फिल्म के लिए सलमान उनकी पहली पसंद हैं."

कबीर खान ने सलमान से नवंबर और दिसंबर में दो बार मुलाकात की थी. जनवरी में वो स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद सलमान से मिलेंगे और शूटिंग शुरू करने पर बात आगे बढ़ेंगी. अगर बात बनती है तो सलमान खान और करीब खान चौथी बार साथ काम करने जा रहे हैं.

फिलहाल, कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद ही सलमान खान संग शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है. चंदू चैंपियन के 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, सलमान खान धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सहयोग के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'द बुल' है, जिसमें वह ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

kabir khan the bull Chandu Champion Tiger 3 Kabir Khan next project Salman Khan new film Salman Khan Babbar Sher
Advertisment
Advertisment
Advertisment