सलमान खान बिग जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड में धूम मचाने को तैयार

दूसरे अवतार में वह 'बेबी को बेस पंसद है' और 'हुड हुड दबंग' जैसे गीतों पर बच्चों की तरह डांस करते दिखेंगे। तीसरे अवतार से सलमान दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।

दूसरे अवतार में वह 'बेबी को बेस पंसद है' और 'हुड हुड दबंग' जैसे गीतों पर बच्चों की तरह डांस करते दिखेंगे। तीसरे अवतार से सलमान दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान खान बिग जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड में धूम मचाने को तैयार

सलमान खान (फाईल फोटो)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग जी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2017' में तीन अलग-अलग अवतारों में प्रस्तुति देते नजर आएंगे। बयान के मुताबिक, पुरस्कार समारोह के पहले संस्करण में अपने नृत्य से दर्शकों को रोमांचित कर चुके सलमान इस वर्ष तीन अलग-अलग अवतार में प्रस्तुति देते दिखेंगे।

Advertisment

अपने पहले अवतार में सलमान रोमांटिक अंदाज में कई रोमांटिक गीतों पर थिरकते दिखाई देंगे।

दूसरे अवतार में वह 'बेबी को बेस पंसद है' और 'हुड हुड दबंग' जैसे गीतों पर बच्चों की तरह डांस करते दिखेंगे। तीसरे अवतार से सलमान दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।

बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड-2017 टीवी पर 13 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा। फिल्मकार करन जौहर और अभिनेता-हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर इसकी सह-मेजबानी करेंगे।

और पढ़ें: अक्षय कुमार-भूमि ने लंदन से फेसबुक लाइव कर किया 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का प्रमोशन

Source : IANS

Salman Khan
Advertisment