सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अहान की खूब तारीफ की। उन्होंने अपने अंदाज में ट्विटर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान का स्वागत किया है।
इसके साथ ही उन्होंने अहान की एक और तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'ना पीछे देखना और ना मुड़ना #Ahan'
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अहान की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'अहान, अच्छे दिख रहे हो। मैंने अभी सुना कि तुम साजिद नाडियावाला की फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हो। मैं यह सुनकर बेहद खुश हूं।'
सुनील शेट्टी के बेटे अहान साजिद नाडियावाला की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान खान यंग जेनरेशन को काफी सपोर्ट करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को लॉन्च किया है।