/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/01/52-salmankhan1.jpg)
अहान और सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अहान की खूब तारीफ की। उन्होंने अपने अंदाज में ट्विटर पर सुनील शेट्टी के बेटे अहान का स्वागत किया है।
इसके साथ ही उन्होंने अहान की एक और तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'ना पीछे देखना और ना मुड़ना #Ahan'
No looking or turning back #Ahanpic.twitter.com/DDoW9FY2D3
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 1, 2016
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अहान की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'अहान, अच्छे दिख रहे हो। मैंने अभी सुना कि तुम साजिद नाडियावाला की फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हो। मैं यह सुनकर बेहद खुश हूं।'
Ahan Looking good! I'm so happy Just heard you signed a film with Grandson @NGEMovies Welcome to the Indian film Industry . pic.twitter.com/VI0V7t3m3S
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 30, 2016
सुनील शेट्टी के बेटे अहान साजिद नाडियावाला की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि सलमान खान यंग जेनरेशन को काफी सपोर्ट करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई नए चेहरों को लॉन्च किया है।