मां सलमा खान को Kiss करते नजर आए सलमान खान, फैंस ने लुटाया भाई जान पर प्यार, देखें VIDEO

सीसीएल मैच में सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान को किस करते हुए शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो.

सीसीएल मैच में सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान को किस करते हुए शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
salman khan

salman khan( Photo Credit : File photo)

सलमान खान ने शारजाह में हाल ही में हुए सीसीएल मैच से अपना और अपने परिवार का एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें अपनी मां और भतीजे के साथ प्यारे पल बिताते देखा जा सकता है. सलमान खान हाल ही में शारजाह में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 10 के पहले मैच में शामिल हुए. यह गेम मुंबई हीरोज और केरल स्ट्राइकर्स के बीच था और सुपरस्टार ने अपने भाई सोहेल खान, बहन अर्पिता खान शर्मा और अपने बच्चों के साथ इसमें शामिल हुए.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मां को प्यार करते दिखे सलमान खान

बीती रात सलमान ने इंस्टाग्राम पर मैच का एक मनमोहक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें अपनी मां और भतीजे के साथ बॉन्डिंग करते देखा जा सकता है. सलमान खान ने सीसीएल मैच में अपने परिवार के साथ बॉन्डिंग का एक प्यारा वीडियो शेयर किया. जिसमें सलमान को अपने परिवार और फैंस के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताते हुए देख सकते हैं. वीडियो की शुरुआत स्टेडियम में सलमान की स्टाइलिश एंट्री से होती है और फिर जल्द ही वह अपनी मां के गालों पर किस करते नजर आते हैं. बाद में वह अपने भतीजे से बात करते देखे जाते हैं.

सलमान की वीडियों फैंस ने लुटाया प्यार

इस तरह के वीडियो साबित करते हैं कि क्यों हम सलमान खान को एक सुपरस्टार के रूप में जानते हैं जो अपने परिवार और प्रशंसकों को हर चीज में सबसे ऊपर रखते हैं. कमेंट सेक्शन बॉलीवुड के भाईजान के फैंस की खूबसूरत रिएक्शन से भरा हुआ है. एक यूजर ने कमेंट किया, भाईजान आपकी सेहत हमें अच्छी बनी रही दुआ रहेगी हमेशा मेरी. एक अन्य फैन ने कमेंट किया बॉलीवुड की जान शान ओनली खान. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan सलमान खान kissing mother Salma Khan Salman Khan Salma Khan मां सलमा खान सलमान खान की मां
      
Advertisment