Salman Khan: 'कुछ-कुछ होता' में फटी जींस पहनना चाहते थे सलमान खान, सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे थे करण जौहर

फिल्म के पहले दिन की शूटिंग को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'हम साजन जी घर आए'' का गाना शूट कर रहे थे, सलमान खान तब फटी हुई जींस और ब्लैक टीशर्ट पहनकर आ गए

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Salman Khan in kuch kuch hota hai

Salman Khan in kuch kuch hota hai( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) फिल्मी दुनिया के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की है, करण जौहर की तरफ से निर्देशित कुछ-कुछ होता भी है उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है, कुछ-कुछ होता में सलमान खान के साथ शाहरुख, रानी मुखर्जी और काजोल मुख्य रोल में थे. हाल ही में, करण जौहर (Karan Johar) ने याद किया कि कैसे उन्होंने विभिन्न एक्टर्स पर ध्यान केंद्रित किया और कई अन्य अभिनेताओं के बाद सलमान खान को बोर्ड पर लाने के लिए उन्होंने क्या प्रयास किए. 

Advertisment

करण (Karan Johar) ने कहा कि वह सलमान के निर्देशानुसार जब कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota hai) के सेट पर गए थे. “क्योंकि उन्होंने कहा था कि यह सुबह 9 बजे की शिफ्ट है, मैं सुबह 8.45 बजे सेट पर पहुंच गया. यह निर्माता रमेश एस तौरानी की फिल्म थी. उन्होंने मेरी ओर देखा और कहा, 'क्या तुम पागल हो? वह 2 बजे से पहले नहीं आ रहा है,' लेकिन मैं ऐसा था, मैं वही करूंगा जो करना होगा.''यह याद करते हुए कि उन्होंने बताया कि पूरे दिन सेट पर इंतजार किया, करण ने कहा,  “यह ठीक था क्योंकि मुझे वहां एक हफ्ता या एक महीने तक इंतजार करना पड़ता. रात 9 बजे उन्होंने (सलमान) मुझसे कहा कि अभी घर आकर बताऊं. फिर मैंने जाकर उन्हें स्क्रिप्ट का पहला पार्ट सुनाया और इंटरवल पॉइंट पर उन्होंने कहा, 'मैं चालू हूं'. मैं चौंक गया और उनसे कहा, लेकिन आप (अमन मेहरा) दूसरे हाफ में आते हैं. लेकिन (उन्होंने) सलमान ने कहा, 'मुझे पता है कि क्या होने वाला है.  मैं बस आपको फिल्म के बारे में सुनाना चाहता था.''  

सलमान खान से डरते हैं करण जौहर

वहीं फिल्म के पहले दिन की शूटिंग को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'हम साजन जी घर आए'' का गाना शूट कर रहे थे, सलमान खान तब फटी हुई जींस और ब्लैक टीशर्ट पहनकर आ गए. हमने उनके लिए एक सूट बनाया था. मुझे सलमान (Salman Khan) से बहुत डर लगता था और अब भी लगता है. उस वक्त उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है क्या, किसी भी दूल्हे ने कभी भी फटी जींस पहनकर इसे ट्रेंड नहीं बनाया है.' हालांकि मैंने ठीक कहा, फिर भी मुझे तुरंत महसूस हुआ कि मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है. एक बार मैंने उनसे कहा कि सेट बहुत भव्य है और काजोल ने यह विशाल लहंगा पहना है. लेकिन उन्होंने कहा कि वह टी-शर्ट में ये शूट करना चाहते हैं. मैंने अनिच्छा से 'नहीं' कहा और फिर उसके सामने फूट-फूट कर रोने लगा. मैं उनसे यह कहकर सूट पहनने की विनती करने लगा कि यह मेरी पहली फिल्म है. वह तुरंत सूट पहनने के लिए तैयार हो गए और मुझसे रोना बंद करने के लिए कहा.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan-Salman Khan Shah Rukh Khan director karan johar Latest Hindi news karan-johar Salman Khan Kuch Kuch Hota Hai Bollywood News bollywood Bollywood songs
      
Advertisment