सलमान खान बचपन में इस एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल! अब जाकर किया खुलासा

Salman khan: हाल ही में सलमान खान ने खुलासा किया है कि वो बचपन में एक अभिनेत्री को बहुत पसंद करते थे और चोरी चोरी उसका पीछा किया करते थे. अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी एक्ट्रेस थी, जिसको सलमान अपना दिल दे बैठे थे तो हम आपको बताते हैं कि...

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Salman khan

Salman khan ( Photo Credit : File Pic)

बॉलीवुड के भाई जान और सुपरस्टार सलमान खान ( Salman khan ) की लव लाइफ के बारे में भला कौन नहीं जानता. संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय और कैटरीना खान से लेकर और न जानें किन-किन एक्ट्रेस से उनका नाम जुड़ चुका है. हालांकि इस बार सल्लू भाई की शादी की खबरें भी कई बार चली, लेकिन भाई जान आज तक सिंगल है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सलमान खान के शादी न करने के पीछे भी एक एक्ट्रेस ही है. 

Advertisment

बचपन में एक अभिनेत्री को बहुत पसंद करते थे सलमान 

दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने खुलासा किया है कि वो बचपन में एक अभिनेत्री को बहुत पसंद करते थे और चोरी चोरी उसका पीछा किया करते थे. अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी एक्ट्रेस थी, जिसको सलमान अपना दिल दे बैठे थे तो हम आपको बताते हैं कि वो थीं अपने जमाने की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा. सलमान खान ने कहा कि जब वो योगा जाया करतीं ​थी तो वो उनके पीछे जाया करते थें. उन्होंने कहा कि उस समय योगा से मेरा कोई लेनादेना नहीं था, लेकिन जब रेखा योगा क्लास के लिए जाया करती थीं तो वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच जाया करते थे. रेखा की मानें तो सलमान ने उस समय सबसे बोल दिया था कि वह बड़े होकर रेखा से शादी करेंगे...यह सुनते ही सलमान कहने लगे कि शायद यही वजह है कि अब तक उनकी शादी नहीं हुई है.

सलमान खान जब 6-7 साल के थे

आपको बता दें बिग बॉस सीजन 8 के दौरान अभिनेत्री रेखा ने खुलासा किया कि सलमान खान जब 6-7 साल के थे तो उनका पीछा किया करते थे. रेखा बताती हैं कि उस समय सलमान छोटे थे और साइकिल चलाया करते थे. 

Source : News Nation Bureau

salman khan height Salman Khan news in hindi Salman Khan News salman khan wife salman khan age सलमान खान इंस्टाग्राम Salman Khan New Movie Salman Khan Pathan Salman Khan net worth
      
Advertisment