'लवरात्रि' का नया पोस्टर
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का नया पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने 'लवरात्रि' के ट्रेलर की डेट भी बताई है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, '9 दिन में देखो 'लवरात्रि' के ट्रेलर', 6 अगस्त को आएगा। 'लवरात्रि' सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी। फिल्म निर्देशक अभिराज मिनावाला इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jul 28, 2018 at 8:30am PDT
इससे पहले 'लवरात्रि' का टीजर भी आउट हो चुका है। जिसको देख कर पता चलता है कि फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमें नवरात्रि के दौरान मुख्य जोड़ी के बीच प्यार पनपता है। आयुष के अलावा वरिना हुसैन ने भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है।
'लवरात्रि' को नीरेन भट्ट ने लिखा है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघर में आएगी।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई की खबर से कंगना रनौत नाराज!
Source : News Nation Bureau