logo-image

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' का कवर वीडियो बनाएगा फेसबुक, निर्माताओं ने FB से मिलाया हाथ

सलमान खान और सलमान द्वारा निर्मित 'ट्यूबलाइट' सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Updated on: 18 May 2017, 11:18 PM

मुंबई:

सलमान खान अभिनीत फिल्म 'ट्यूबलाइट' के निर्माताओं ने फिल्म के आधिकारिक पृष्ठ की कवर वीडियो बनाने के लिए फेसबुक से हाथ मिलाया है। कवर वीडियो में फिल्म के गीत 'रेडियो' से सलमान को करार करते हुए दिखाया गया है।

सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर बटाला ने कहा, 'हमारा मुख्य उद्देश्य नियमित पथ से दूर चलना है। हमने सलमान खान की प्रत्येक फिल्म के लिए अलग तरह से काम किया है और 'ट्यूबलाइट' कुछ अलग नहीं है।'

ये भी पढ़ें: 'रेडियो' लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने शेयर किया अपनी जिंदगी से जुड़ा एक सीक्रेट

फेेसबुक कवर से फैंस को मिलेगा फायदा

अमर बटाना ने कहा, 'सलमान खान और उनके सुपर स्टारडॉम को देखते हुए, फेसबुक सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्मो में से है जो 'ट्यूबलाइट' को प्रशंसकों तक पहुंचाने और इसकी सफलता में मदद कर सकता है।'

सलमान के अलावा ये एक्टर्स कर रहे काम

सलमान खान और सलमान द्वारा निर्मित 'ट्यूबलाइट' सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही में इसका पहला गाना 'रेडियो' आउट हुआ, जिसे फैंस से काफी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: #SaahoreBaahubali का पूरा गाना हुआ आउट, प्रभास-शिवगामी पर शूट हुआ वीडियो 

FB कवर पाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म 

एव्री मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ गौतम बी ठक्कर ने कहा, 'सलमान खान फिल्म्स और फेसबुक डिजिटल दुनिया में नया मानक स्थापित करने में हमारे लिए काफी मददगार रहे हैं। किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए कवर वीडियो सुविधा सबसे पहले है और हम अपने प्रयासों के माध्यम से और अधिक मानक स्थापित करने की आशा करते हैं।'

ट्विटर पर मिला खुद का इमोजी

फिल्म के पास अपना खुद का इमोजी भी है। अगर आप ट्विटर पर जाकर #tubelight टाइप करेंगे तो इसका खुद का इमोजी बनकर आ जाएगा। ट्विटर पर इमोजी पाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)