सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पोस्टर
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में मंगलवार 16 मई को 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना रिलीज होने वाला है।
इस गाने को सुनने के लिए दर्शकों की बेताबी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। गाने का टाइटल होगा- द रेडियो सांग..। लेकिन यह गाना भारत में नहीं,बल्कि दुबई में लांच किया जाएगा।
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये बात दर्शकों से साझा की है।
और पढ़ें: SEE PICS: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले एक बार फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट बिकिनी अवतार
बता दें, इस नए पोस्टर सलमान काफी क्यूट लग रहे हैं। कहीं ना कहीं फिल्म में सलमान के किरदार को लेकर एक इशारा किया गया है।
Kal bajega #Radio! https://t.co/XHSL6DOlKo@BeingSalmanKhan@sonymusicindia@RadioMirchiUAE@tubelightkieid
— Kabir Khan (@kabirkhankk) 15 मई 2017
'ट्यूबलाइट' का टीजर आने से पहले सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के पांच पोस्टर रिलीज किए हैं। हर पोस्टर में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आए हैं।
First song from #Tubelight out on May 16th!
Stay tuned for #TheRadioSong! 📻@beingsalmankhan@amarbutala@TubelightKiEidpic.twitter.com/2RyDEbXHHc— Kabir Khan (@kabirkhankk) 11 मई 2017
फिल्म में सलमान के साथ सोहेल खान और चीनी स्टार झू झू जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म 23 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau