ट्यूबलाइट (फाइल फोटो)
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर फ्यूज हो गयी है। अगर ट्यूबलाइट की कमाई की तुलना सलमान की पिछली फिल्मों से की जाये तो ये काफी धीमी गति की साबित होती है। आमतौर पर ईद पर सलमान की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ती है लेकिन ट्यूबलाइट पर ईद मैजिक नहीं चल पाया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार,शनिवार,रविवार और सोमवार की कमाई ट्वीट की। उन्होंने लिखा, 'ट्यूबलाइट ने शुक्रवार को 21.15 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 21.17 करोड़, रविवार 22.45 करोड़ और सोमवार को 19.09 करोड़ की कमाई की।'
#Tubelight Fri 21.15 cr, Sat 21.17 cr, Sun 22.45 cr, Mon 19.09 cr
. Total: ₹ 83.86 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2017
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'ट्यूबलाइट किसी भी दिन 30 करोड़ की कमाई पार नहीं कर पाई है। न रविवार को और न ही ईद के त्यौहार पर।'
What's surprising is that #Tubelight hasn't crossed ₹ 30 cr *on a single day* till now... Not on Sun... Not even on Mon
... — taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2017
बता दें कि सलमान की 'बॉडीगार्ड' (2011) ने ओपनिंग वीकेंड (बुधवार-रविवार) में 88.75 करोड़ की कमाई की थी। साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' ने 100.16 करोड़ (बुधवार-रविवार) और साल 2014 में आई 'किक' ने 83.83 करोड़ (शुक्रवार-रविवार) रुपये कमाए थे।
Salman and Eid - opng weekend...
2011: #Bodyguard ₹ 88.75 cr
2012: #ETT ₹ 100.16 cr
2014: #Kick ₹ 83.83 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
और पढ़ें: आरडी बर्मन उर्फ पंचम दा के जन्मदिन पर सुने ये सदाबहार गानें
इसके अलावा साल 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' ने 102.60 (शुक्रवार-रविवार), साल 2016 में रिलीज हुई 'सुल्तान' ने 105.53 करोड़ (बुधवार-रविवार) और ट्यूबलाइट ने 64.77 करोड़ (शुक्रवार-रविवार) ही कमाए हैं।
Salman and Eid - opng weekend...
2015: #BB ₹ 102.60 cr
2016: #Sultan ₹ 105.53 cr
2017: #Tubelight ₹ 64.77 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2017
और पढ़ें: जरीन खान की फिल्म 'अक्सर 2' का ट्रेलर टीजर रिलीज
जंग पर आधारित है फिल्म
बता दें कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिसमें सोहेल और सलमान के अलावा चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवगंत अभिनेता ओम पुरी भी हैं।
(राष्ट्रपति चुनाव-2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau