'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस: तीसरे दिन भी नहीं चली सलमान खान की फिल्म, जानें कितना हुआ कलेक्शन

सलमान की 'ट्यूबलाइट' साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।

सलमान की 'ट्यूबलाइट' साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस: तीसरे दिन भी नहीं चली सलमान खान की फिल्म, जानें कितना हुआ कलेक्शन

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान की ट्यूबलाइट 23 जून को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस के पंडितों का मानना था कि यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी, लेकिन सलमान खान की फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद भी ठीक से जल नहीं सकी है। अगर ट्यूबलाइट की कमाई की तुलना सलमान की पिछली फिल्मों से की जाए तो यह काफी धीमी गति की साबित होती है।

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई ट्वीट की है। उन्होंने लिखा, '#Tubelight ने शुक्रवार को 21.15 करोड़, शनिवार को 21.17 और रविवार को 22.45 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की कुल कमाई 64.77 करोड़ रही। ईद के मौके पर मूवी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शाहरुख खान और सलमान खान, देखें तस्वीरें

बता दें कि सलमान की 'बॉडीगार्ड' (2011) ने ओपनिंग वीकेंड (बुधवार-रविवार) में 88.75 करोड़ की कमाई की थी। साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' ने 100.16 करोड़ (बुधवार-रविवार) और साल 2014 में आई 'किक' ने 83.83 करोड़ (शुक्रवार-रविवार) रुपये कमाए थे।

इसके अलावा साल 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' ने 102.60 (शुक्रवार-रविवार), साल 2016 में रिलीज हुई 'सुल्तान' ने 105.53 करोड़ (बुधवार-रविवार) और ट्यूबलाइट ने 64.77 करोड़ (शुक्रवार-रविवार) ही कमाए हैं।

ये भी पढ़ें: धनुष और काजोल की 'वीआईपी 2' का ट्रेलर रिलीज

जंग पर आधारित है फिल्म

बता दें कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिसमें सोहेल और सलमान के अलावा चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवगंत अभिनेता ओम पुरी भी हैं। 

ये भी पढ़ें: EID 2017: ईद पर चखें 'बैदा रोटी' का स्वाद

Source : News Nation Bureau

Salman Khan box office collection Tubelight
      
Advertisment