इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान का किरदार वैसा ही होगा जैसा 'रेस' और 'रेस 2' में सैफ अली खान का रहा है।

तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान का किरदार वैसा ही होगा जैसा 'रेस' और 'रेस 2' में सैफ अली खान का रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

सलमान खान (फाईल फोटो)

बॉलीवुड के 'सुलतान' सलमान खान ने हर बार कुछ नया करके सुर्खियां बटोर लेते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, जिससे वह सबके फेवरेट बन गए हैं। इस बार वह 'नेवर बिफोर' रोल में नजर आएंगे।

Advertisment

खैर, ज्यादा देर ना करते आपको बता ही देते हैं सलमान की इस फिल्म का नाम 'रेस 3' है, जिसे रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

खबरों की माने तो रमेश के अनुसार फिल्म में सलमान नेगेटिव रोल में नजर आएंगे, इसमें उनका लुक बेहद स्टाइलिश होगा। तौरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान का किरदार वैसा ही होगा जैसा 'रेस' और 'रेस 2' में सैफ अली खान का रहा है।

और पढ़ें: कीकू शारदा इस सीरियल में बनेंगे जॉनी लीवर के 'पार्टनर'

इसके साथ ही तौरानी यह भी कहा कि सलमान पहली बार इस तरह के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी।

बता दें कि दोनों इससे पहले जैकलीन और सलमान किक फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Saif Ali Khan Race 3
      
Advertisment