टीवी सीरियल 'नागिन' सो लोगों के दिलों पर राज करने वाली मौनी रॉय जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक मौनी को बॉलीवुड में 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान लॉन्च करने जा रहे है। सलमान पहले भी सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उलाल, ज़रीन खान, हेज़ल कीच, डेज़ी शाह जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके है।
इसे भी पढ़ें: छोटे पर्दे पर हुई एक और 'नागिन' की एंट्री, नागार्जुन' में नजर आयेगी नागिन
अंग्रेजी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपनी होम प्रॉडक्शन की अगली फिल्म में मौनी रॉय को लॉन्च करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने मौनी के अंदर गजब की कार्य क्षमता देखी हैं। ऐसी ही क्षमता सलमान ने सोनाक्षी सिन्हा के अंदर देखी थी जब उन्होंने दबंग में सोनाक्षी को लॉन्च किया था। सलमान ने देखा कि मौनी बहुत ही देसी और ट्रेडिशनल हैं।
इसे भी पढ़ें: 'महाभारत', 'देवों के देव महादेव' और 'नागिन' का भारत ही नहीं चीन में भी जलवा
'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'देवो के देव महादेव','जुनुन' और 'ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी मौनी की फैन फॉलोइंग अच्छी है। गौरतलब है कि मौनी फिल्म 'तुम बिन 2' में एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आ चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau