/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/10/nootebook-10.jpg)
भाईजान सुपरस्टार सलमान खान ने अब तक कई न्यूकमर्स को बॉलीवुड में लॉच किया है. अब तक कई स्टार्स का करियर बनाने वाले सलमान खान एक बार फिर दो नए स्टार्स को बॉलीवुड में लॉच करने वाले है. अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को ऐलान किया कि नवोदित कलाकारों प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की आगामी फिल्म 'नोटबुक ' 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी. सलमान जो इससे पहले सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, वरीना हुसैन, जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च कर चुके हैं, उन्होंने ट्विटर पर नए कलाकारों के पहले लुक को शेयर किया.
सलमान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "बेहद खूबसूरत प्रेम कहानी की रिलीज की तारीख तय हो गई..'नोटबुक' 29 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ट्रेलर जल्द आ रहा है."
The most beautiful love story has a release date... #Notebook hits the cinemas on March 29, 2019. Trailer coming soon. @SKFilmsOfficial@iamzahero@PranutanBahl#NitinSKakkar@MuradKhetani@ashwinvardepic.twitter.com/vEtfjZQfPU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 10, 2018
बता दें कि प्रनूतन दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं. जहीर फिल्मी परिवार से नहीं हैं, लेकिन उनके पिता और सलमान के बीच बचपन से दोस्ती है. सलमान ने मोहनीश बहल के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, चंद्रमुखी, जय हो जैसी कई फिल्में हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)